अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडचमोली गढ़वालचम्पावतदुर्घटनादेहरादूनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिरूद्रप्रयागस्वास्थ्यहरिद्वार

सीएम धामी के अपील पर भी नहीं माना विपक्ष, सदन के अंदर लगाया बिस्तर

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. विपक्ष के हंगामे के बीच ही सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया गया तो वही विधेयक भी पेश किए गए, लेकिन सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस के विधायक सदन में ही मौजूद हैं. विधायकों ने सदन के अंदर ही बिस्तर लगाकर धरना जारी रखा है. विपक्ष की तरफ से सरकार के साथ समझोता होने की बात से इनकार किया गया है.

कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि सदन में उनकी बात सुनी नहीं जा रही है. इसलिए वो सदन से उठने वाले नहीं है और रात भी सदन में ही बिताएंगे. वहीं, सदन के बाहर से उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

सदन के भीतर जमे विपक्षी विधायक: कांग्रेस के विधायक सदन अभी भी डटे हुए हैं. काफी मशक्कत व मान मनौव्वल के बाद विपक्ष और सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष की वार्ता चली, लेकिन कांग्रेस से स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री की वार्ता विफल रही.
लंबी वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला. इसके बाद कांग्रेसी विधायक वापस सदन के भीतर चल गए हैं. कांग्रेस के सभी विधायक सदन में मौजूद हैं, जो अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि देर रात तक विपक्ष के दबाव में कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है.

नैनीताल की घटना पर जवाबदेह हो सरकार: वहीं, ईटीवी भारत से उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने खास बातचीत की. उन्होंने यही बात दोहराई कि चर्चा के लिए विपक्ष सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन देवभूमि की छवि कुछ दिनों में नैनीताल की घटना से बदनामी हुई. इस पर सरकार चर्चा करें और अपनी जवाबदेही तय करें. सरकार का कहना है कि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है, लेकिन कांग्रेस चर्चा चाहती है.

मुख्यमंत्री ने की विपक्षी नेताओं से फोन पर की बात, धरना समाप्त करने की अपील: वहीं देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने दोनों नेताओं से धरना समाप्त करने और विधायक आवास पर लौटने की अपील की.

मांगों पर अभी भी अड़े हैं विपक्षी विधायक: वहीं सीएम धामी द्वारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह को फोन कर धरना समाप्त करने की अपील करने के बाद भी विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने नया वीडियो जारी कर जानकारी दी कि अभी भी कांग्रेस के विधायक सदन में बने हुए हैं. वीडियो के मुताबिक, विपक्षी विधायक सदन में बिस्तर डालकर अपनी तीनों मांगों में अड़े हुए हैं. सरकार से कोई समझौता नहीं हुआ है.

ऐसी रही दिनभर की कार्यवाही: उत्तराखंड विधानसभा का आज का सत्र सुबह 11 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में शुरू हुआ. सत्र के शुरुआत में सदन ने पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के निधन पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन शुरुआत से ही हंगामा होने लगा.

पूरे दिन की कार्यवाही में कुल 1 घंटा 45 मिनट सदन की कार्यवाही संपन्न हुई. जबकि, करीब 1 घंटा 30 मिनट का व्यवधान विपक्ष के हंगामे के कारण रहा. विपक्ष की ओर से सचिव विधानसभा की टेबल, माइक और नेवा के टेबलेट को तोड़ा गया.

विपक्ष के इस हरकत से सदन के पहली पंक्ति में बैठने वाले कई सदस्यों के माइक के तार टूट गए. जिसमें नेता सदन, संसदीय कार्य मंत्री आदि रहे. नारेबाजी के चलते आज प्रश्नकाल आयोजित नहीं हो सका. आज के सत्र में 8 विधेयक सदन के पटल पर पेश किए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button