उत्तरकाशीउत्तराखंडउधमसिंह नगरचमोली गढ़वालचम्पावतदेहरादूननई टिहरीपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालराजनीतिरूद्रप्रयाग

सदन में बढ़ा विपक्ष का हंगामा, मेज पर पटकी किताबें, कार्यवाही फिर स्थगित

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आज विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है. मंगलवार को दिन भर हंगामा और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से जारी विपक्षी विधायकों का धरना रात भी चला. आज सुबह भी विपक्ष का धरना जारी है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी विपक्ष नहीं माना है. सरकार से विपक्षी तीन मांगें कर रहा है. 1- जिला अधिकारी नैनीताल का तबादला. 2- SSP का निलंबन. 3- कांग्रेस नेताओं पर से मुकदमा वापसी. इधर आज सरकार 9 विधेयकों के साथ अनुपूरक बजट पास कराएगी. मंगलवार को 9 विधेयक और 5,315.89 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था.

बुधवार को भी नहीं हो पाया प्रश्नकाल
सदन की कार्यवाही पर कांग्रेस का धरना भारी. नेता प्रतिपक्ष लगातार खड़े होकर अपने माइक पर लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. 12 बजे फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित, आज भी नहीं हो पाया प्रश्न काल.

11 बजते ही फिर शुरू हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हुआ हंगामा. सदन 15 मिनट के लिए हुआ स्थगित. फिर कार्यवाही शुरू होते ही हंगाम हुआ. कांग्रेस विधायक वेल में उतरकर चर्चा चर्चा के नारे लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष खड़े होकर अपने माइक पर लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. हंगामे के कारण सदन एक बार फिर 12 बजे तक के लिए स्थगित.

संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा विपक्ष ने सदन को होटल बना दिया है
गैरसैंण में विपक्ष के रातभर चले धरने पर संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिक्रिया दी है. संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्ष ने सदन को होटल बना दिया है. उन्होंने कहा कि मनाने का प्रयास हुआ है, लेकिन विपक्ष हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है. संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष तैयार है, लेकिन विपक्ष के पास विजन नहीं है, मुद्दे नहीं हैं इसलिए वह भागने का काम कर रहा है.

मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षाकर्मियों से मिले सीएम धामी
गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए पहुंचे सीएम धामी ने आज दूसरे दिन भी सुबह की सैर के दौरान लोगों से मुलाकात की. विधानसभा सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुख्यमंत्री ने भेंट कर उनके आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली. सीएम धामी ने कहा कि कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस बल का अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. धराली जैसे आपदा-प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में भी हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना अत्यंत सराहनीय रही है, जिसने संपूर्ण बल की कार्यदक्षता को नई पहचान दी है.

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सत्र के पहले दिन सदन में 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट रखा गया। वहीं धर्मांतरण कानून को धामी सरकार ने अब और सख्त कर दिया। भराड़ीसैंण विधानसभा पटल पर उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया।
कांग्रेस विधायकों का सदन में हंगामा जारी
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों का सदन में हंगामा जारी है। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक नैनीताल में हुई गोलीबारी की घटना और हाल ही में संपन्न जिला पंचायत चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने कल शाम कुमाऊं आयुक्त को उक्त घटना की जांच के आदेश दिए थे।
सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष नियम 310 के तहत चर्चा की मांग पर अड़ा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार सो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button