डॉ0 आंनद भारद्वाज बने अपर शिक्षा निदेशक
देहरादून। शिक्षा निदेशालय में सयुंक्त शिक्षा निदेशक पद पर तैनात डॉ0 आनन्द भारद्वाज अपर शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। शासन से कुछ समय पूर्व शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों की डीपीसी हुई थी।
जिसमे आनन्द भारद्वाज भी शामिल हैं। डॉ0 आनन्द भारद्वाज के अपर शिक्षा निदेशक बनने से विभाग को इसका फायदा जरूर मिलेगा। आनंद भारद्वाज वर्तमान में निदेशक संस्कृत शिक्षा का कार्यभार भी देख रहे हैं। डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक शिक्षाप्रद पुस्तकों को भी प्रकाशित किया। वह शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा उन्हें विभिन्न उपलब्धियों के लिये कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से भी नवाजा गया। जिसमें उत्कृष्टता पुरस्कार, वर्ष 2024 में दुबई में विश्व हिंदी सम्मान, 2023 में दिल्ली में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, भारत गौरव सम्मान 2025 जैसे पुरस्कार उन्हें प्राप्त हुए। डॉ0 आनंद भारद्वाज की पदोन्नति अपर शिक्षा निदेशक महानिदेशालय में हुई है।




