अपराधअल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडचमोली गढ़वालचम्पावतदुर्घटनादेहरादूननई टिहरीराजनीतिरूद्रप्रयागहरिद्वार

UKSSSC पेपर लीक मामला, खालिद की तलाश तेज, मददगार भी मिसिंग, अनसुलझी कई गुत्थियां

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस तेजी से काम कर रही है. इस मामले में अभी टारगेट पर खालिद है. इसके साथ ही खालिद के मददगार की तलाश भी जारी है. उत्तराखंड पुलिस पेपर लीक की कड़ियों में जोड़ने में जुटी है. इस मामले में अभी तक खालिद की बहनों से पूछताछ हो चुकी है. खालिद की एक बहन साबिया को गिरफ्तार किया है.

पेपर लीक मामले में खालिद की दूसरी बहन हीना और लीक प्रश्नों के जवाब तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन अभी पुलिस हिरासत में है. वहीं, पेपरलीक मामले में उत्तराखंड पुलिस को खालिद के अलावा एक और शख्स की तलाश है. ये वही शख्स है जिसने एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसी शख्स के जरिये पेपर के पन्ने बाहर आये, जिसे पेपर लीक की असली वजह माना जा रहा है. खालिद की गिरफ्तारी के बाद उसके मददगारों पर भी पुलिस एक्शन की तैयारी में है. जिसके लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जिसकी जिम्मेदारी एसपी देहात जया बलूनी को सौंपी गई है. अभी तक की जांच में पुलिस टीम को कई अहम साक्ष्य मिले हैं. पुलिस टीम का कहना है जल्द ही खालिद की गिरफ्तारी की जाएगी. उसकी गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं.

मामला जानें: बीते रविवार 21 सितंबर को आयोजित हुई उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक को लेकर बेरोजगार संघ ने बड़ा दावा किया. बेरोजगार संघ ने कहा यूकेएसएसएससी का एग्जाम रविवार सुबह 11 बजे प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुआ. लेकिन परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया.

पेपर लीक के बाद बेरोजगार संघ ने 22 सितंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में इकट्ठा होकर सचिवालय कूच किया. साथ ही इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इससे ठीक पहले 20 सितंबर को देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी एग्जाम से पहले अभ्यर्थियों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपी पंकज गौड़ और हाकम सिंह की गिरफ्तारी की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button