देहरादून। पार्षद प्रिया वर्मा ने ऋषिविहार जे ब्लॉक में सड़क उद्धघाटन के अवसर जनता से विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिये जनता का सहयोग मांगा। पार्षद प्रिया वर्मा ने वहां मौजूद लोगों से कहा ऋषिविहार के विकास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मौजूद लोगों ने ऋषिविहार की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और शीघ्र निराकरण की मांग की।



