देहरादून। नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रामसुन्दर नौटियाल जी की अध्यक्षता मे प्राधिकरण की 33वी कार्यपालिका समिति की बैठक सचिवालय के वीरचन्द्र सिंह गढवाली सभागार, देहरादून में आहूत की गयी है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त सदस्यो का स्वागत करते हुए प्राधिकरण के सम्बन्ध मे विस्तापूर्वक बताया गया कि प्राधिकरण का गठन टिहरी बांध के परिपेक्ष मे मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के उपरांत गठित किया गया प्राधिकरण का गठन का उदेदश्य नदी घाटी क्षेत्र मे क्षेत्रीय योजना, महायोजना तैयार कर क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण कैचमेंट एरिया का ट्रीटमेंट एवं बाध से प्रभावित क्षेत्र के समग्र विकास, पर्यटन विकास से सम्बन्धित क्रियाओ का निष्पादन, एकीकृत वाटर शेड मैनेजमेंट तकनीकी आधार पर विकास कार्य, क्षेत्रीय प्रबन्धन व्यवस्था तथा विभिन्न योजनाओ के परस्पर कार्य, प्राकृतिक ससंधनो का अनुचित दोहन रोकना पारिस्थितिकीय सन्तुलन बनाये रखना, वन्यजीव की रक्षा, कृषि भूमि का विस्तार, जल प्रदूषण/भूक्षरण की रोकथाम तथा क्षेत्रीय जनसंख्या को स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध कराना तथा ईधन, ईमारती लकडी व पशुचारे की उपलब्धता आदि कार्यो का समुचित एवं समग्र रूप से योजनाबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना है। मा0 उपाध्यक्ष महोदय द्वारा नदी घाटी क्षेत्र हेतु समग्र एव स्थायी विकास हेतु तैयार की जा रही महायोजना का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्राधिकरण की आय के ससंधन के लिए नदी घाटी क्षेत्र मे खनिज उपकर लगाये जाने हेतु शासन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने एवं नदी घाटी क्षेत्र में राजा भगीरथ की मूर्ति स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए। मा0 उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि प्राधिकरण की बैठकें समय-सम पर आहूत की जाय। बैठक में श्री सुरेश चौहान, मा0 विधायक गंगोत्री, श्री शक्ति लाल शाह, मा0 विधायक, घनसाली, श्रीमती अनुराधा जिलाधिकारी टिहरी गढवाल, अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी वर्चुअल (आनलाईन) मौजूद रहे बैठक मे

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/अपर सचिव आवास श्री डॉ अहमद इकबाल, श्री नवनीत पाण्डे अपर सचिव वित्त, श्री उत्तम सिहं चौहान अपर आयुक्त गढवाल मण्डल, कमाण्डर दीपक खण्डूरी, डायरेक्टर यू.टी.डी.बी. पर्यटन, श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री बालकराम बासवान, वित्त नियन्त्रक आदि लोग उपस्थित रहे।




