गंगोलीहाट विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बबीता की गूंज
गंगोलीहाट विधानसभाः गंगोलीहाट विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बबीता का जोर शोर से प्रचार चल रहा है. विधानसभा गंगोलीहाट में भाजपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर शोर से प्रचार में लगी हुई है. वही गंगोलीहाट विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बबीता का कहना है कि इस बार जनता यहां आम आदमी पार्टी को चुनेगी.
विधायक प्रत्याशी बबीता ने बताया कि अब जनता ने मन बना लिया है कि पहाड़ विकास की और तेजी से आगे बढ़ेगा जिसके लिए वह आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी. आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनता के हित में कार्य करती है और आगे भी जनता के हित में कार्य करेगी. उत्तराखंड में हर वह कार्य करेगी जो जनता के हित में होगा.
आम आदमी पार्टी की विधायक प्रत्याशी बबीता ने तंज कसते हुए कहा कि यहां अब तक जितने भी सरकारी आई जनता के हित में एक कार्य भी नहीं हुआ. आज उत्तराखंड की इस दिशा का कारण यहां की सरकारें हैं. अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में हर वह कार्य करेगी जिससे जनता का विकास हो.
विधानसभा प्रत्याशी बबिता ने कहा कि में सबसे पहले जनता को मूलभूत सुविधा और जनता के हर वह कार्य करूंगी जिसे उनकी जरूरत है मैं जमीनी स्तर की कार्यकर्ता हूं और जमीनी स्तर पर कार्य करूंगी. मैं जनता के बीच में जाकर उनसे अपील कर रही हूं कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार चुनें. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ घोषणाएं नहीं करती उन घोषणाओं को पूरा भी करती है.