कॉंग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्यों लगाएं मुर्दाबाद के नारे ? देखें पूरी खबर
संवाददाता-मनोज कश्यप
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तराखंड में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद अब रानीपुर विधानसभा में दिखने लगे बगावत के सुर।जहां रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान के कैंप कार्यालय पर खुशी का माहौल तो वहीं दूसरी ओर लगातार कांग्रेस पार्टी से विधायक पद के लिए दावेदारी कर रहे महेश प्रताप राणा के समर्थकों में भारी रोष है। लगातार दावेदारी कर रहे महेश प्रताप राणा के समर्थकों ने केम्प कार्यालय पर रोष प्रकट करते हुए होल्डिंग्स बड़ों को ढक दिया।विधानसभा महेश प्रताप राणा कार्यालय पर कर रहे हैं विचार विमर्श लड़ सकते हैं अब निर्दलीय चुनाव।रानीपुर विधान सभा में कई दावेदार अब कर सकते है बगावत।महेश प्रताप राणा के समर्थकों ने लगाए कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे।टिकट न मिलने से नाराज हैं महेश प्रताप राणा के समर्थक।रानीपुर विधानसभा से लगातार महेश प्रताप राणा कर रहे थे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी