उत्तराखंड ( Uttarakhand ) में कल से बदलेगा मौसम, हिल स्टेशनों पर हो सकती है बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, चार जनवरी को राज्य के पर्वतीय इलाकों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

ऐसे में मसूरी, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा, ग्वालदम, औली, दुग्गलबिट्टा चोपता, कपकोट, मुक्तेश्वर, नई टिहरी आदि हिल स्टेशनों बर्फबारी हो सकती है। इससे बाकी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी।

छह जनवरी को भी लगभग यही स्थिति रहेगी। सात जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। सात को बर्फबारी का दायरा 2500 मीटर से ऊपर रहेगा। चार से लेकर सात जनवरी तक यानी चार दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला चलेगा।

खासकर पांच और छह जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान निचले इलाकों में शीत दिवस रह सकता है।

उधर, देहरादून में मंगलवार को आंशिक रूप से लेकर बादल छाए रहने का अनुमान है। शाम से हल्की बारिश भी संभावित है।

मौसम विभाग के अनुसार, 2200 मीटर की ऊंचाई से अधिक के इलाकों में मध्यम बर्फबारी होने से सड़कें बाधित हो सकती है। विद्युत एवं दूरसंचार लाइनों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button