Uttarakhand News: स्वास्थ्य सचिव ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण
डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने राजकीय दून मेडिकल अस्पताल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड, जनरल वार्ड और ब्लड बैंक में व्यवस्थाएं जांची।
देहरादून। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने राजकीय दून मेडिकल अस्पताल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड, जनरल वार्ड और ब्लड बैंक में व्यवस्थाएं जांची। डाॅ. राजेश ने ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए भी सख्त हिदायत दी।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्वास्थ्य सचिव अचानक दून अस्पताल पहुंचे। जहां वह सबसे पहले डेंगू वार्ड में गए और वहां की व्यवस्थाएं परखी। स्वास्थ्य सचिव ने मरीजों से बात कही और उन्हें अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में पूछा। जिन मरीजों को जो शिकायत थी उन्हें दूर करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने मातहत अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव डाॅरु आर राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार दून मेडिकल अस्पताल में डेंगू को लेकर व्यवस्थाएं चाक चैबंद है। डेंगू की जांच और इलाज निशुल्क किया जा रहा है। अस्पताल मेें जम्बो पैक बनाने वाली फिलहाल एक मशीन है। जल्द ही नई मशीन की व्यवस्था भी की जाएगी। जिसका मरीजों को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅरु विनिता, सीएमओ डाॅ. संजय जैन, मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. आशुतोष सयाना, डिप्टी सीएमएस डाॅ. धनंजय डोभाल आदि मौजूद रहे।