हल्द्वानीः पुलिस ने कोरोना संक्रमण को देख हल्द्वानी शहर में चलाया अभियान
हल्द्वानीः नैनीताल पुलिस ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू की है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उन्होंने सभी चौकी थानों में निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को लाउडस्पीकर के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील करे.
वही पहाड़ के क्षेत्रों में भी चौकी इंचार्जो को निर्देशित किया गया है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का और मास्क पहनने की लोगों से अपील करें अगर कोई भी व्यक्ति भी बिना मास्क के दिखाई दिया तो उसका तुरंत चालान किया जाए.
ज्योलीकोट और मुक्तेश्वर में भी पुलिस ने जनता को मास्क पहनने को लेकर निर्देशित कर दिया है.
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में रोडवेज स्टेशनों पर जाकर और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है. वही शहर में छह माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का सिंह का कहना है कि वह लगातार लोगों को निर्देशित कर रहे हैं कि लोग लगातार मास्क पहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जाकर लोगों की रेंडम सेंपलिंग भी कर रहे हैं.