अल्मोड़ाः मिनी स्विटज़रलैंड कहा जाने वाला कौसानी है बेहद खूबसूरत, पढ़िए पूरी खबर…
अल्मोड़ा | देवभूमि उत्तरखंड विश्व के प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे क्षेत्रों में से एक है जहाँ की सुंदर पहाड़ियां, झरने और प्रकृति के सभी नज़ारों के दर्शन किए जा सकते है। उत्तराखंड के कुछ क्षेत्र इतने खूबसूरत है जिन्हें अपने जिले में ही नहीं बल्कि भारत के खूबसूरत क्षेत्रों में गिना जाता है और उनमें से एक है कौसानी। भारत के मिनी स्विटज़रलैंड के नाम से प्रसिद्द कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित एक बेहत खूबसूरत गांव है।
कौसानी गरुण तहसील के अंदर में आता है जो पिंगलानी पर्वत चोटी पर बसा हुआ एक सुंदर गांव है। कौसानी कोसी और गोमती नदी के बीच स्थित है जो समुद्र तल से लगभग 6,075 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। कौसानी प्राकृतिक एक धार्मिक पर्यटकों के लिए मुख्य पर्यटक स्थल है जहां से नंदा देवी पर्वत चोटी की श्रंखला की रमणीयता को आसानी से देखा जा सकता है।
अपने 12 दिन के भ्रमण के दौरान गांधी जी कौसानी की ख़बसूरती से इतने प्रभावित हुए की उन्होंने इसकी तुलना स्विटज़रलैंड से की जिसके बाद उन्होंने इसका नाम मिनी स्विटज़रलैंड रख दिया। इसके अलावा कौसानी महान कवि सुमित्रानंदन पंत जी का जन्म स्थल भी है जहाँ सुमित्रानंदन पंत जी के एक संग्राहलय की स्थापना की गयी है जो कौसानी बस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। रुद्रहरि महादेव मंदिर, कोट भ्रामरी मंदिर, पिंगनाथ मंदिर और बैजनाथ मंदिर कौसानी के प्रमुख मंदिर है। कौसानी चाय की खेती के लिए काफी प्रसिद्द है, यहाँ उत्तम किस्म की चाय उगाई जाती है जिसे भारत के अलावा अमेरिका, कोरिया और जर्मनी जैसे देशों में निर्यात किया जाता है। इसके अलावा कौसानी में आड़ू, पूलम, खुबानी जैसे कई फलों की खेती भी की जा सकती है।