टेक - ऑटोट्रेंडिंग

इस तारीख से उपलब्ध होगी iPhone 15 और iPhone 15 Plus की प्री-बुकिंग, जानें कीमत और उपलब्धता

लॉन्च इवेंट के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus की काफी चर्चा हो रही है। इसी दौरान विदेश में इसे लॉन्च कर दिया गया है। वहीं अभी भारत में उपलब्ध नहीं हुई है। इस खबर की मदद से आप जान पाएंगे कि इस फोन की प्री-बुकिंग कब से शुरू होगी और कब बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

12 सितंबर यानी मंगलवार को Apple के एनुअल वॉन्डरलस्ट इवेंट में  iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया गया है। जिनमें आज हम आपको iPhone 15  और iPhone 15 Plus  की भारत में शुरुआती कीमत क्या होगी और कब तक बाजार में उपलब्ध होगी बताने जा रहे है। पुराने मॉडल की तुलना में नए iPhone 15 में कई तरह के अपग्रेड किए गए है। हालांकि कुछ फीचर्स जैसे A16 Bionic चिपसेट, डायनामिक आइलैंड और 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा पिछले मॉडल्स में भी उपलब्ध थी। इस साल, Apple के सभी iPhone मॉडल USB Type-C पोर्ट से लैस हैं, जिससे वे Apple के स्वामित्व वाले लाइटिंग चार्जिंग पोर्ट के बिना आने वाले पहले हैंडसेट बन गए हैं।

भारतीय कीमत और उपलब्धता

भारत में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। इसका 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, iPhone 15 Plus के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमतें 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये हैं। दोनों iPhones की भारत में प्री-बुकिंग 15 सितंबर, शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। हालांकि, 22 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

iPhone 15, iPhone 15 Plus specifications and features

इन दोनों नए आईफोन में कई ऐसे अपग्रेड किए गए है, जो पुराने iPhones में नहीं थे।  iPhone 15 में डुअल सिम उपलब्ध है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सिरेमिक शील्ड मटेरियल के साथ 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। Apple ने iPhone 15 को डायनामिक आइलैंड से भी लैस किया है, जिसे पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल में पेश किया गया था। डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिला है। वहीं, iPhone 15 Plus में बड़ा 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।

पिछले साल के मॉडल की तुलना मे, iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल का प्राइमरी कैमरा 2um क्वाड पिक्सल सेंसर और f/1.6 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। स्मार्टफोन f/1.6 अपर्चर और सेंसर शिफ्ट स्टेबिलाइजेशन के साथ 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरे से भी लैस है। हैंडसेट फ्रंट में 12 मेगापिक्सल ट्रू डेप्थ कैमरा मिलता है, जो नए कैमरा आइलैंड में फिट है।

Apple के नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus कंपनी की A16 बायोनिक चिप से लैस हैं जो पिछले साल के iPhone 14 Pro मॉडल को भी पावर देता था। ये आईफोन्स Apple के पहले फोन है, जिनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। दोनों हैंडसेट में रैम की मात्रा या बैटरी क्षमता के बारे में iPhone निर्माता ने कुछ नहीं कहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button