हल्द्वानीः खंडहर में था शराब का अवैध गोदाम, सड़क पर हो रही थी बिक्री…

हल्द्वानी। जिले की सीमाओं पर संघन चेकिंग चल रही है और नतीजा कि स्मैक और शराब की बड़ी बरामदगी हो रही है। शुक्रवार को भी मुखानी, काठगोदाम और मंडी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद से अब तक जिला पुलिस 54 लाख की स्मैक बरामद कर चुकी है। जबकि 6 लाख से अधिक की शराब बरामदगी हो चुकी है।

शुक्रवार को मुखानी थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने कठघरिया तिराहे से कमलुवागांजा को जाने वाले रास्ते पर छापेमारी की। पुलिस को खबर मिली थी कि यहां एक खंडहर में अवैध रूप से शराब जमा की गई है और जमा करने वाला सड़क पर रख कर शराब बेचता है। जब पुलिस ने उक्त खंडहर में छापेमारी की तो पुलिस को यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से नारायणनगर बिठोरिया नंबर एक निवासी देवानंद कोहली को हिरासत में लिया है। बरामद किए माल की कीमत 50 हजार के करीब बताई जा रही है।

काठगोदाम पुलिस ने शराब के 144 पव्वे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि कां. मनोज तिवारी व का. एजाज अहमद ने गश्त के दौरान बेडीखत्ता में खाली पड़ी लीसा फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास गत्ते की पेटियां थीं और गत्तों को खोल कर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किसी का इन्तजार कर रहा था और उक्त शराब उसने ठेके से मंगाई थी। आरोपी ने अपना नाम तिलक सिंह उर्फ डैनी निवासी बद्रीपुरा काठगोदाम बताया।

मंडी पुलिस ने आठ पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोरापड़ाव क्षेत्र में लंबे समय से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर आज वहां छापा मारा गया। जहां से पुलिस के आठ पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें तीन पेटी अंग्रेजी व पांच पेटी देशी शराब शामिल है।

इस पर पुलिस ने तस्कर पप्पू निवासी गोरापड़ाव को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम दे रहा है। चुनाव में उसने यह गतिविधियां और बढ़ा दीं। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के न्यायालय में पेश किया है। टीम में चौकी प्रभारी विजय पाल, कां. इशरार नबी, सुरेंद्र सिंह, इशरार अहमद, लक्ष्मण थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button