मझोला मे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट और पथराव, यूपी पुलिस भी अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के मझोला में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और पथराव हो हुआ I जिसके बाद यूपी बॉर्डर पर भी अलर्ट रहा। बॉर्डर की मझोला पुलिस चौकी पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जिसके चलते टनकपुर हाईवे पर जाम के चलते यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर यातायात डायवर्ट कर दिया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में हुए हिंसा के मामले की सूचना जैसे ही जिले के अफसरों को मिली, तो वह अलर्ट मोड में आ गए। घटनास्थल यूपी बॉर्डर की मझोला पुलिस चौकी से मात्र दो किलोमीटर दूर था। इसीलिए यूपी के मझोला क्षेत्र में भी सतर्कता बरती गई। एसपी के निर्देश पर सीओ सदर लल्लन सिंह, थानाध्यक्ष न्यूरिया मनोज कुमार फोर्स के साथ मझोला पुलिस चौकी पर पहुंचे। अफसरों ने बार्डर क्षेत्र से गुजरने वालों पर खासी सर्तकता बरतते हुए क्षेत्र के लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर यातायात डायवर्ट कर दिया। एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है । इसी के दृष्टिगत बार्डर पर सर्तकता बरती गई थी। जिस जगह विवाद हुआ। वह उत्तराखंड में आता है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button