प्रदेश को भ्र्ष्टाचार मुख्त बनाने के लिए धामी सरकार लगातार कदम उठा रही है। लेकिन इन सब के बावजूद किसी भी कार्यलय में बिना रिश्वत के कोई भी काम होना इन दिनों असंभव दिखाई दे रहा है। भ्र्ष्टाचार इस कदर हावी है की छोटे से छोटा कर्मचारी हो या अधिकारी एक छोटे से काम के लिए भी पैसे मांगते हैं।
वहीं देहरादून के क्लेमेंटटाउन कैंट क्षेत्र में एक युवक द्वारा दी गई भ्र्ष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई ने एक्शन लिया है। जानकारी अनुसार सीबीआई को मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी।सीबीआई ने क्लेमेंटटाउन कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
दोनों कर्मचारी एक व्यक्ति से विभाग का कोई काम कराने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले में सीबीआई की कैंट कार्यालय में कार्रवाई देर रात तक चली। सीबीआई अधिकारिक रूप से बृहस्पतिवार को इस कार्रवाई का खुलासा करेगी।बुधवार दोपहर सीबीआई के कुछ अधिकारी क्लेमेंटटाउन कैंट कार्यालय में पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति से कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किसी काम के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। जिसके बाद सीबीआई ने एक ट्रैप टीम का गठन कर कैंट कार्यालय पहुंच गई। श्याम के समय दोनों कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां देर रात तक कार्रवाई चल रही थी।