कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा के रमेला डूंगरी और नैकाना गांव में किया पुल का शिलान्यास

पुल के निर्माण होने से स्थानीय जनता को होगा फायदा पूर्व में आई आपदा में बह गये थे गांवो को जोड़ने वाले दोनों ही पुल विपक्ष पर बोला जमकर हमला,कहा चुनाव में विपक्ष ने किया जनता को भर्मित करने का काम विकास कार्य ही मेरा लक्ष्य

सोमेश्वर(अल्मोड़ा):  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रमेला डूंगरी गांव पहुंची.इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने रमेला डूंगरी गांव में 24 मीटर पैदल स्पान स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पूर्व में 2010 में आई आपदा में यहाँ पर जो पुल था वह बह गया था आज इस पुल का शिलान्यास हुआ है और बहुत जल्द यह पुल बनकर अस्तित्व में आ जायेगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होंगी.

राज्य योजना के अंतर्गत इस पुल का निर्माण होगा जिसकी कुल लागत 132.20लाख रुपये है कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित नैकाने पुल का भी शिलान्यास किया! यह पुल वर्ष 2013 में आई आपदा में बह गया था जिसका की आज विधिवत शिलान्यास किया गया है.उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर इन दोनों ही पुलों को जनता को समर्पित कर दिया जायेगा.ग्राम नैकाना में बन रहे पुल की कुल लागत 163.69 लाख है. सम्बोधन में कहा की पुल के निर्माण को लेकर वह कई सालो से प्रयासरत थी लेकिन 2016 से पूर्व वह दूसरे दल में थी ऐसे में इस पुल के निर्माण में कई दिक्कते आयी लेकिन जब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में इस पुल के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिली.उन्होंने कहा की यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसके नेतृव में वह लगातार विकास के कार्यों को कर रही हैं.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की चुनाव के वक्त विपक्ष द्वारा पुल को लेकर लगातार भ्रान्तियाँ फैलाई गई,विपक्ष कुकर में सिटी कब बजेगी का ताना मारते थे .उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जिस दिन पुल का लोकार्पण किया जायेगा उस दिन पुल के ऊपर ही कुकर में सिटी भी लगाएंगे चुनाव में भारी मतों से जिताने को लेकर सभी क्षेत्र वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की सोमेश्वर की बेटी होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए वह हर पल तत्पर रहेंगी. मंडल अध्यक्ष श्री खड़क सिंह जी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री दीपक आर्या जी,मंडल महामंत्री श्री चंदन बिष्ट जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बिशन रावत जी,अधिशासी अभियंता श्री आशुतोष कुमार जी,सहायक अभियंता श्री जेसी पांडेय जी,सहायक अभियंता श्री केजी गुसाईं जी,अपर सहायक अभियंता श्री गोविन्द नाथ जी सहित पार्टी पदाधिकारी,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित रही.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button