अंकिता भंडारी हत्याकांड : नार्को टेस्ट को लेकर आरोपियों ने मांगा दस दिन का समय
अंकिता भंडारी हत्याकांड में नार्को टेस्ट के लिए आरोपियों ने 10 दिन का समय मांगा है । मामले की सुनवाई आज होनी थी लेकिन आरोपियों ने कोटद्वार की जेएम कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है ।
हाल ही में उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में वीआईपी का नाम सामने न आने पर नार्को टेस्ट किए जाने की बात कही थी जिसके संबंध में कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी गई थी और आज मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन आरोपियों ने सुनवाई से पहले ही नार्को टेस्ट के लिए 10 दिन का समय मांग लिया है ।