उत्तराखंड में लगातार भारी वर्षा : पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ा
उत्तराखंड में कई घंटों से लगातार भारी वर्षा हो रही है | देहरादून, मसूरी और हरिद्वार के लगभग हर क्षेत्र में वर्षा है तो वही पहाड़ी इलाकों में भी झमाझम बादल बरस रहे हैं मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है प्रशासन ने कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है |
लगातार चल रही भारी वर्षा के कारण चारधाम यात्रा बाधित हो रही है वही भूस्खलन के लिए सबसे संवेदनशील क्षेत्र सिरोबगड़ से लगातार मलबा बह रहा है भारी वर्षा के कारण बद्रीनाथ हाईवे पूरा बह गया है और 650 यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया गया है कुछ इलाकों में उपजाऊ भूमि को नुकसान हो रहा है तो कुछ इलाकों में पीने का पानी दूषित हो रहा है
मुनस्यारी क्षेत्र से भी आने वाली रोडवेज बसों को रोक दिया गया है | साथ ही पिथौरागढ़ में वर्षा के कारण कुछ नाले खतरनाक होकर नदियों का रूप ले रहे हैं |