सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर हरीश रावत ने जताई पोस्टल बैलेट पर धांधली की आशंका

देहरादून : उतराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुके है I लेकिन पोस्टल बैलेट के जरिये अभी भी मतदान का क्रम जारी है। वहीं, पोस्टल बैलेट में धांधली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का एक वीडियो जारी हुआ है I वीडियो जारी कर उन्होंने पोस्टल बैलेट में धांधली का आशंका जताई है। बता दे कि राज्य में मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन कार्यालय में एबसेंटी मतदाताओं और डाक मतपत्रों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है। इसके बाद अब मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। जिसमें किसी सैन्य कैंप में एक आदमी कई पोस्टल बैलेट पर हस्ताक्षर करते और एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के नाम के आगे टिक करता दिखाई दे रहा है। हरीश रावत ने निर्वाचन आयोग से आग्रह भी किया है कि इस वीडियो का संज्ञान लिया जाए। इस संबंध में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि एक छोटा सा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है। यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा। हालांकि, यह वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है, यह जांच का विषय है। इसकी जानकारी हरीश रावत ने भी नहीं दी है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button