संघर्षरत अर्थव्यवस्था के बीच चीन ने ब्याज दरों में की कटौती

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के केंद्रीय बैंक ने तीन महीने में दूसरी बार अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए संघर्ष कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने अपनी एक साल की ऋण प्राइम दर को 3.55 प्रतिशत से घटाकर 3.45 प्रतिशत कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की कोविड के बाद की रिकवरी रियल स्टेट संकट, गिरते निर्यात और कमजोर उपभोक्ता खर्च के कारण प्रभावित हुई है।

इसके विपरीत, दूसरी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने हाई इंफ्लेशन से निपटने के लिए दरों में बढ़ोत्तरी की हैं।

पीबीओसी ने आखिरी बार जून में दरों में कटौती की थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिबेका इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के जुन बेई लियू ने कहा कि इस कदम का कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन यह अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए चीनी सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत है।

उन्होंने कहा, “हमें आत्मविश्वास बढ़ाने और बदले में खपत और विकास को बढ़ाने के लिए बड़े प्रोत्साहन पैकेज की आवश्यकता होगी। इसके बिना, अर्थव्यवस्था डिफ्लेशन में लड़खड़ाने का जोखिम उठा रही है, जिसे पुनर्जीवित करना कठिन होगा।”

अर्थशास्त्रियों ने यह भी उम्मीद की है कि केंद्रीय बैंक अपनी पांच साल की ऋण प्रधान दर को कम करेगा।

पिछले सप्ताह एक आश्चर्यजनक कदम में, लघु और मध्यम अवधि की दरों में भी कटौती की गई थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फिडेलिटी इंटरनेशनल के निवेश निदेशक कैथरीन येंग ने कहा, “सरकारी खर्च के साथ-साथ संपत्ति बाजार की मदद के लिए लक्षित उपायों के साथ दरों में और अधिक कटौती की जा सकती है।”

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button