शी चिनफिंग ने दक्षिण अफ़्रीका की डरबन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शिक्षकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजा

बीजिंग, 18 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण अफ़्रीका की डरबन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कन्फ्यूशियस कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजा।

पत्र में शी चिनफिंग ने उन्हें चीन-दक्षिण अफ़्रीका के मैत्रीपूर्ण कार्यों का विकास करने और चीन-अफ़्रीका मित्रता को मजबूत करने के लिये योगदान देने के लिये अच्छी तरह से चीनी भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि दस वर्ष पहले मैंने डरबन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कन्फ्यूशियस कॉलेज की स्थापना की पुष्टि की। मुझे बहुत खुशी हुई कि दोनों पक्षों की समान कोशिश से दोनों देशों के बीच शिक्षा और संस्कृति के आदान-प्रदान में समृद्ध उलब्धियां हासिल हुईं।

दक्षिण अफ़्रीका के तमाम युवा चीनी भाषा सीखते हुए चीन के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानते हैं और अपने करियर चयन का मार्ग विस्तृत करते हैं और जीवन के सपने को साकार करते हैं।

चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन और दक्षिण अफ़्रीका दोनों महत्वपूर्ण विकासशील देश हैं। दोनों देशों के बीच साथियों और भाइयों की विशेष दोस्ती है। एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति को सीखने और समझने से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ और पीढ़ी-दर-पीढ़ी दोस्ती को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button