देहरादून। लद्दाख में बस हादसे में शहीद सैनिकों और उत्तराखंड समेत विभिन्न प्रदेशों में भारी बारिश के चलते हो रही असमय मौतों पर वीरभूमि फाउंडेशन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। फाउंडेशन ने मृतकों की आत्म शांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए भगवान से प्रार्थना की है। मोमबत्ती जलाकर शहीदों को और मारे गए अन्य लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
मंगलवार को बीरभूमि फाउंडेशन के नगर निगम स्थित कार्यालय में इसे लेकर एक सभा आयोजित की गई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि लद्दाख में शनिवार को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई। जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं। जिसमें 34 जवान सवार थे।
उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया था। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास गुजरात के यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत और 27 लोग घायल हुए। उत्तराखंड समेत देश भर में जगह-जगह भारी बारिश के चलते प्राकृतिक आपदा में लोगों की असमय दर्दनाक मौत हो रही है। इन सभी लोगों की आत्म शांति के लिए उत्तराखंड वीर फाउंडेशन भगवान से प्रार्थना करता है। साथ ही भगवान से यह भी प्रार्थना करता है कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। श्रद्धांजलि देने वालों में फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत विपिन सेमवाल चंदा उनियाल संजय चौधरी प्रवीण कुमार रितेश चौरसिया संजय चौधरी अतुल बिष्ट विजेंद्र पाल शशि कुमार सागर कुमार गोकुल कुमार दिनेश कुमार मौजूद रहे।