विप्रो ने ब्रजेश सिंह को ग्लोबल एआई का बनाया हेड
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। आईटी प्रमुख विप्रो ने सोमवार को ब्रजेश सिंह को अपने एंटरप्राइज फ्यूचरिंग डिवीजन के लिए सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हेड नियुक्त किया।
सिंह के पास टेक्नोलॉजी कंसल्टेंसी में 30 सालों से ज्यादा का अनुभव है और वह पहले डेलॉइट में सीनियर पार्टनर थे, जहां वह एआई और डेटा-बेस्ड ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जिम्मेदार थे।
उनकी नियुक्ति विप्रो के एआई में 1 बिलियन डॉलर के निवेश और विप्रो एआई360 के लॉन्च के बाद हुई है।
यह निवेश एआई, डेटा और एनालिटिक्स सॉल्यूशन के विस्तार, नए आरएंडडी और प्लेटफॉर्म डेवलप करने के साथ-साथ ‘फुलस्ट्राइड क्लाउड’ और कंसल्टेंसी क्षमताओं को बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
कंपनी ने कहा कि विप्रो एआई360 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में कंपनी के दशक भर के निवेश पर आधारित है, जिसका लक्ष्य एआई को हर प्लेटफॉर्म, हर टूल्स और आंतरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले और कस्टमर्स को पेश किए जाने वाले हर समाधान में एकीकृत करना है।
विप्रो एआई360 4 ग्लोबल बिजनेस लाइन्स से कंपनी की टेक्नोलॉजी और एडवाइजरी इकोसिस्टम के साथ डेटा एनालिटिक्स और एआई में 30,000 विप्रो एक्सपर्ट्स को भी एक साथ लाएगा।
एआई के ग्लोबल हेड के रूप में, सिंह का फोकस विप्रो की एआई360 स्ट्रेटजी को आगे बढ़ाने, विप्रो के संपूर्ण पोर्टफोलियो में एआई अपनाने में सहायता और तेजी लाने के लिए क्षमताओं का निर्माण करने और क्लाइंट को एआई-फर्स्ट सॉल्यूशन प्रदान करने पर होगा।
कंपनी के अनुसार, उनकी नियुक्ति हर प्लेटफॉर्म, हर टूल और आंतरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले और क्लाइंट को पेश किए जाने वाले हर सॉल्यूशन में जिम्मेदार एआई को एकीकृत करने की विप्रो की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
सिंह के पास बीआईटी सिंदरी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री है। वह विप्रो के मैनेजिंग पार्टनर और एंटरप्राइज फ्यूचरिंग के अध्यक्ष नागेंद्र बंडारू को रिपोर्ट करेंगे।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम