देश
लोकसभा ने महिला आरक्षण से जुड़े ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023’ को किया पारित
नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा ने बुधवार को दिन भर चली चर्चा के बाद महिला आरक्षण से जुड़े संविधान (128 वां संशोधन) विधेयक- 2023 को पारित कर दिया।
लोकसभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023’ (128 वां संविधान संशोधन) के पक्ष में लोकसभा के 454 सांसदों ने वोट दिया। वहीं, दो सांसदों ने बिल के खिलाफ अपना वोट दिया।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम