‘रुस्लान’ के आखिरी शेड्यूल के लिए आयुष शर्मा अजरबैजान में कर रहे हैं शूटिंग

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति अभिनेता आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘रुसलान’ को लेकर चर्चा में हैं, अभिनेता इस समय बाकू में अपनी फिल्म ‘रुसलान’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए अजरबैजान में हैं।

अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा, वह इस सुदूर देश में भारतीय फिल्मों की आश्चर्यजनक लोकप्रियता से आश्चर्यचकित थे। टीम इस महीने 10 दिवसीय शेड्यूल की शूटिंग के बाद वापस आएगी। यह फिल्‍म का अंतिम शेड्यूल है।

अजरबैजान में शूटिंग करने का निर्णय बॉलीवुड में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दर्शकों को इस सुंदर और आकर्षण से भरे देश से परिचित कराता है। फिल्म की शूटिंग इससे पहलेबाकू में हुई।

आयुष ने कहा कि पहली बार का अनुभव वास्तव में अविश्वसनीय था। स्थानीय निवासियों और सरकार ने इस दौरान हमारा पूरा साथ दिया। हमें स्क्रिप्ट के अनुसार जहां भी आवश्यकता थी, वहां हमें फिल्म बनाने की अनुमति मिल गई।

उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे लिए आश्चर्यजनक है। यह देश फिल्म निर्माताओं और पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनने की कगार पर है। उनका कहना है कि हिंदी सिनेमा में इस लोकेशन को एक्सप्लोर नहीं किया गया है। फिल्‍म के लिए अजरबैजान एकदम सही पृष्ठभूमि थी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button