देश

भाजपा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म का मुद्दा उठा रही : स्टालिन

चेन्नई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को भाजपा पर अपनी विफलताओं और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सनातन धर्म का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया।

द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा के भ्रष्टाचार के बारे में अधिक बात करने का आह्वान किया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया है।

केंद्र की भाजपा सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है और प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। भाजपा की इस विफलता को अभियान के दौरान द्रमुक और इंडिया फ्रंट के घटकों द्वारा उजागर किया जाना चाहिए।

एमके स्टालिन ने यह भी कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट ने सात योजनाओं के तहत केंद्र के 7.5 लाख करोड़ रुपये के ‘घोटालों’ को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि घोटाले को छिपाने के लिए बीजेपी ने सनातन धर्म का मुद्दा उठाया है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से डरी हुई है क्योंकि गठबंधन ने हाल के उप-चुनावों में भारी जीत हासिल की है।

–आईएएनएस

एफजेड

Show More

Related Articles

Back to top button