भाकपा ने सीट बंटवारे को लेकर उठाई आवाज, पार्टी का दावा – बिहार में 20 सीटों पर है प्रभाव
पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान ने आईएनडीआईए में अब सीटों के समायोजन का खाका तैयार करने की बात कही है।
पटना में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रभाव 20 लोकसभा क्षेत्रों पर रहा है। यहां पार्टी सम्मानजनक सीट की मांग करेगी।
उन्होंने देश और प्रदेश स्तर पर सीटों के समायोजन की बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन की नीतियों की सरकार बने न कि किसी पार्टी की सरकार बने।
शनिवार को भाकपा बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गई। बैठक में जन संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया गया। राज्यपरिषद की बैठक में दो नवम्बर को गांधी मैदान, पटना में आयोजित ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली की तैयारी को लेकर कार्य योजना बनाई गई।
अनजान ने प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी बिहार में संघर्ष तेज करेगी। दो नवम्बर की रैली ऐतिहासिक होगी। केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई, भूखमरी, गरीबी, अभाव, कुपोषण, बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन को मजबूत करेगी। केंद्र सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ क्षेत्रीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों का भंडाफोड़ किया जाएगा।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भाजपा के लोग दूसरे दलों की परिवारवाद पर तो बोलते हैं लेकिन उन्हें भाजपा में परिवारवाद नहीं दिखता है।
–आईएएनएस
एमएनपी