फीचर फिल्म ‘शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी विचार’ का दूसरा सीज़न अफ्रीका में लॉन्च किया गया

बीजिंग, 21 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग जोहांसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा करेंगे।

इसकी पूर्व संध्या में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाई गयी फीचर फिल्म “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी विचार” के दूसरे सीज़न में अंग्रेजी, फ्रांसीसी, अरबी, हौसा, स्वाहिली आदि बहुभाषी संस्करण का लॉन्च समारोह 20 अगस्त को दक्षिण अफ्रिका के जोहांसबर्ग में आयोजित हुआ।

यह कार्यक्रम अब से अफ़्रीका के 38 देशों में 62 मुख्यधारा मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।

फीचर फिल्म “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी विचार” के दूसरे सीज़न में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण भाषणों, लेखों और वार्तालापों में उद्धृत प्राचीन चीनी पुस्तकों और कालजयी वाक्यों का चयन किया गया है।

इस लॉन्च समारोह में दक्षिण अफ़्रीका की अफ़्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) के उपाध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल ने लिखित भाषण दिया और अफ्रीका में इस फीचर फिल्म के दूसरे सीज़न के रिलीज़ होने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना को 25 साल हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के बीच दोस्ती का लगातार विकास करना चाहता है। अफ्रीका और चीन मीडिया की ताकत से देश के शासन और सामाजिक विकास को बढ़ावा दे सकते हैं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ट्सेंनोली ने वीडियो भाषण देते हुए कहा कि फीचर फिल्म “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी विचार” के दूसरे सीज़न से मिले सबसे बड़े लाभों में से एक यह है कि हम कविता और लेखन जैसी सांस्कृतिक रचनाओं से आध्यात्मिक पोषण भी प्राप्त कर सकते हैं और समाज के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं।

लॉन्च समारोह में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति भवन में महिला, युवा और विकलांगता मंत्री नकोसाज़ाना क्लेरिस दलामिनी-ज़ुमा ने सरकार की ओर से भाषण देते हुए कहा कि सीएमजी ने दक्षिण अफ्रिका को इस फीचर फिल्म का लॉन्चिंग स्थान के रूप में चुना है, उन्हें बड़ी खुशी हुई।

दक्षिण अफ्रीका-चीन पारंपरिक मित्रता बनाए रखते हैं। हाल के वर्षों में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के ढांचे के तहत, दोनों पक्षों के बीच सहयोग के पैमाने का विस्तार जारी है, सहयोग के क्षेत्र अधिक विविध हो गए हैं, और सहयोग तंत्र में सुधार जारी है।

विशेष रूप से समाचार मीडिया, रेडियो, फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग तेजी से समृद्ध हो गया है। उन्हें आशा है कि इस कार्यक्रम के प्रसारण के माध्यम से दक्षिण अफ्रिका और चीन के बीच मैत्री के विकास को लगातार आगे बढ़ाया जा सकेगा।

लॉन्च समारोह में सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि चाइना मीडिया ग्रुप ने अफ्रिका में फीचर फिल्म “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी विचार” का दूसरा सीज़न लाया, यह विश्वास करते हुए कि इस कार्यक्रम से अफ्रीकी मित्र राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विचार, चीन की संस्कृति, चीन की बुद्धि और चीन की भावना को समझ सकेंगे।

शन हाईश्योंग ने यह भी कहा कि चीन और अफ्रीका दोनों ही मानव सभ्यता के अहम जन्मस्थान हैं। दोनों पक्षों के मीडिया को आदान-प्रदान को गहरा करना चाहिए, सहयोग को मजबूत करना चाहिए और हमेशा विश्वसनीय मित्र और ईमानदार भागीदार बने रहना चाहिए।

सीएमजी अफ्रीकी समकक्षों के साथ आपसी सीख बढ़ाना चाहता है, और हाथ मिलाकर नए युग में चीन-अफ्रिका साझा भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में नई जीवन शक्ति का संचार करना चाहता है।

बता दें कि फीचर फिल्म “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी विचार” के दूसरे सीज़न में अंग्रेजी, फ्रांसीसी, अरबी, हौसा, स्वाहिली आदि बहुभाषी संस्करण को 20 अगस्त से 38 अफ्रीकी देशों में 62 मुख्यधारा मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा, जिनमें दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण निगम, दक्षिण अफ्रीकी ब्रिक्स टीवी, दक्षिण अफ्रीकी स्वतंत्र मीडिया, केन्या प्रसारण निगम, नाइजीरियाई राष्ट्रीय टेलीविजन, जाम्बिया राष्ट्रीय समाचार एजेंसी आदि शामिल हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button