देश

दिल्ली: दो सर्विस बॉय के झगड़े में कैफे मालिक ने एक को मारा चाकू, प्राथमिकी दर्ज

नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को मामूली बात पर एक कैफे मालिक ने 19 वर्षीय एक सर्विस बॉय की पिटाई कर दी और उसे चाकू मार दिया।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को साउथ कैंपस थाने में पुलिस कंट्रोल रूम से एक कॉल आई, जिसमें चाकूबाजी की घटना की सूचना दी गई।

कॉल करने वाले संदीप ने बताया कि एक राहगीर ने उसका मोबाइल फोन ले लिया था और घटना की रिपोर्ट करने के लिए ‘आपातकालीन नंबर’- 112 पर कॉल किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्थानीय जांच के दौरान पता चला कि सत्य निकेतन के एक कैफे में दो युवकों के बीच विवाद हुआ था।”

इसके बाद, पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से एक मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के बारे में जानकारी मिली, और उन्होंने सागरपुर निवासी घायल आशीष का बयान दर्ज किया।

अधिकारी ने कहा, “आशीष ने कहा कि वह सत्य निकेतन में ‘मित्रो कैफे’ में एक सर्विस बॉय के रूप में काम करता था। गुड्डु नाम का एक अन्य लड़का भी वहां काम करता था। सोमवार को, आशीष और गुड्डु के बीच ग्राहकों को सर्विस देने को लेकर असहमति हुई। दोनों के बीच विवाद तब बढ़ गया जब गुड्डु ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और आशीष को गाली देने लगा।”

अधिकारी ने कहा, “कैफे के मालिक कुणाल ने गुड्डु का पक्ष लिया और आशीष के साथ मारपीट की। उसने आशीष की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया।”

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button