तमिलनाडु: वेल्लोर अस्पताल से नवजात का अपहरण; बच्चा बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार
चेन्नई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के वेल्लोर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो दिन के बच्चे के अपहरण के आरोप में रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया।
कन्नमंगलम शहर के एक मजदूर के. सुंदर (40) और उनकी पत्नी एस. सुरियाकला (37) के घर 17 अगस्त को बेटे का जन्म हुआ।
सूर्यकला परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए अस्पताल में रह रही थी।
वह 19 अगस्त की शाम को नींद से उठी तो बच्चा गायब था। उसने तुरंत अपने पति और पुलिस को सूचित किया।
वेल्लोर के पुलिस अधीक्षक, मणिवन्नन ने चार पुलिस टीमों का गठन किया और अस्पताल और पास के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
अस्पताल के फुटेज से पता चला कि एक महिला नवजात शिशु के साथ जल्दी से अस्पताल से जा रही थी।
रानीपेट और कांचीपुरम की पुलिस टीमों ने समन्वय किया और महिला को कांचीपुरम की ओर जा रही एक बस में ढूंढ लिया। उसकी पहचान एस. पद्मा के रूप में हुई है।
उसे बीती रात 1.30 बजे हिरासत में लिया गया। बच्चे को आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए वेल्लोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
–आईएएनएस
एकेजे