डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है तेलुगू ड्रामा फिल्म ‘ब्रो’

हैदराबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। टॉलीवुड सुपरस्टार पवन कल्याण और साई धर्म तेज की फिल्म ‘ब्रो’ को सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघराें में रिलीज की गई थी। लेकिन अब यह फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है।

अब यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पर की गई, जिसने तस्वीर का एक पोस्टर जारी किया और कैप्शन दिया : “समय कीमती है, लेकिन इस बार यह शक्तिशाली है।”

समुथिरकानी द्वारा निर्देशित तेलुगू भाषा की अलौकिक-फंतासी-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 2021 की तमिल फिल्म ‘विनोदया सीथम’ का रूपांतरण है, जिसका कंटेंट समान था। जबकि ‘विनोद्या सीथम’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, वहीं ‘ब्रो’ इतनी सफल नहीं रही।

रीमेक होने के लिए ‘ब्रो’ की काफी आलोचना की गई, क्योंकि तेलुगु सिनेमा अपनी रचनात्मकता के लिए प्रसिद्ध है।

अन्य लोगों ने मूल तमिल फिल्म को अपनाने के इसके अधिक अनूठे दृष्टिकोण के लिए इसकी प्रशंसा की। यह फिल्म मजबूत रचनात्मक हास्य के साथ अलौकिक तत्वों को जोड़ती है, जिससे यह एक अनोखी और दिलचस्प घड़ी बन जाती है, जिसे अधिकांश दर्शकों ने स्वीकार किया हैै।

‘ब्रो’ के पास ज्यादा व्यापक अपील नहीं थी। यह तेलुगू भाषी क्षेत्रों में सिमट गई, तमिल क्षेत्रों में कुछ सफलता मिली और कर्नाटक और केरल में बहुत कम या कोई सफलता नहीं मिली।

फंतासी कॉमेडी-ड्रामा में प्रिया प्रकाश वरियर, केतिका शर्मा, ब्रह्मानंदम, रोहिणी, वेनेला किशोर, राजा चेम्बोलु सहित अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण टीजी विश्‍व प्रसाद द्वारा किया गया है और इसका साउंडट्रैक प्रसिद्ध टॉलीवुड संगीतकार और पार्श्व गायक थमन द्वारा रचित है।

‘ब्रो’ हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में उपलब्ध होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button