देश

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अवैध परिवहन पर रोक की कवायद

रायपुर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में आगामी आगामी विधानसभा चुनाव मेें अवैध परिवहन पर रोक लगाने की कवायद तेज हो चली है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राज्य में सभी 16 टोल पोस्ट पर एवं 7 उड़नदस्तों के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर चार पहिया तथा माल वाहक वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ ही निर्धारित मात्रा से अधिक नगद रकम, शराब, बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किए जा रहे सोना-चांदी व अन्य मूल्यवान सामग्री सहित चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य सामग्रियों के अवैध रूप से परिवहन को रोकने एवं कार्यवाही करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक प्रयास किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी चुनावों को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सभी विभागों को दिये गये थे, जिसके तारतम्य में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन प्रभारियों को वाहनों की सघन जांच तथा अवांछित सामग्रियों के परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

परिवहन विभाग के राज्य के अपने सभी सीमाओं पर स्थित 16 परिवहन चेकपोस्ट तथा राज्य के भीतर संचालित सात परिवहन उड़नदस्तों के माध्यम से सतत रूप से वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button