चुनाव जीतने को हरियाणा की तरह असम की तरह में हिंसा भड़का सकते हैं बीजेपी-आरएसएस: एआईयूडीएफ विधायक
गुवाहाटी, 21 अगस्त (आईएएनएस)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के महासचिव अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को दावा किया कि देश में मोदी लहर खत्म हो गई है और “भाजपा 2024 आम चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हरियाणा के नूंह की तरह असम में हिंसा भड़का सकती है।”
इस्लाम ने आईएएनएस को बताया,
“भाजपा और आरएसएस 2024 के आम चुनावों से पहले जनता का समर्थन हासिल करने के लिए कुछ भी करेंगे। हरियाणा जैसी झड़पें असम, राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने की संभावना है।
“पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। मोदी लहर खत्म हो गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपने कई वादे पूरे नहीं किए हैं।’
विपक्षी नेता ने जोर देकर कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें, नौकरियों की कमी ने लोगों को मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से नाखुश कर दिया है।
“आम जनता महसूस कर रही है कि उन्हें भगवा पार्टी के झूठे वादों से धोखा दिया गया है। इस बार वे उन्हें वोट नहीं देंगे।”
इस्लाम, जो निचले असम में मनकचर विधानसभा सीट से विधायक हैं, ने यह भी चेतावनी दी कि भाजपा और आरएसएस अपनी विफलता को छिपाने और 2024 में चुनाव जीतने के लिए लोगों को सांप्रदायिक झड़पों में शामिल कर सकते हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी