दुनिया

चीन-जापान के विदेश मंत्रालयों से नए युग के अनुरूप रचनात्मक और स्थिर संबंधों की उम्मीद:चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 16 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह आशा व्यक्त की कि चीन और जापान के विदेश मंत्रालय नए युग की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले रचनात्मक और स्थिर चीन-जापान संबंध के निर्माण को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार जापान के नए विदेश मंत्री योको कामिकावा ने अपने पद संभालने के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पर जापान के प्रधान मंत्री किशिदा का रूख नहीं बदला है और उनका मानना ​​है कि दोनों पक्ष रचनात्मक और स्थिर संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इससे संबंधित सवालों का जवाब देते हुए यह आशा व्यक्त की कि दोनों देशों के विदेश मंत्रालय दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को लागू करेंगे, बातचीत और सहयोग को मजबूत करेंगे, संघर्षों और मतभेदों को प्रबंधित करेंगे और संयुक्त रूप से नए युग की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले रचनात्मक और स्थिर चीन-जापान संबंध की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Back to top button