दुनिया

ग्वाटेमाला में भारी बारिश से 32 की मौत

ग्वाटेमाला सिटी, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। ग्वाटेमाला में चल रहे मानसून के दौरान भारी बारिश ने 32 लोगों की जान ले ली है और 16 अन्य लापता हो गए हैं। देश के आपदा राष्ट्रीय समन्वयक (कॉनरेड) ने ये जानकारी दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कॉनरेड के हवाले से कहा कि 30 स्कूलों, 242 सड़कों और 31 पुलों को नुकसान पहुंचा है और लगभग 472 घरों के नष्ट होने का खतरा है।

इस बीच, भारी बारिश के कारण 5,689 लोग बेघर हो गए, 10,303 लोगों को निकाला गया और 587 लोगों को आश्रय दिया गया।

एजेंसी ने एक्स पर पोस्ट किया, “पिछले 24 घंटों में, कॉनरेड सिस्टम ने देश भर में बारिश से जुड़ी छह घटनाएं दर्ज की हैं।”

सोमवार तड़के, ग्वाटेमाला सिटी में नारंजो नदी में बाढ़ आ गई, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button