देश

केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के लोगों से 10 गारंटियां देने का वादा किया

रीवा, 18 सितंबर (आईएएनएस) । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल मतदाताओं को खुश करने के लिए सौगातें देने की वादे कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की जनता को 10 गारंटियां देने का वादा किया।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एसएएफ मैदान में आयोजित जनसभा में केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की सदस्य है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।

केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रीवा पहुंचे। केजरीवाल ने जनता से भाजपा और कांग्रेस, दोनों को ही उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और उन्होंने दिल्ली व पंजाब सरकार द्वारा जनहित में किए गए कामों का सिलसिले बार ब्यौरा भी दिया।

अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटियां देने का वादा किया। उन्होंने राज्य में 24 घंटे बिजली और गांव में 24 घंटे फ्री बिजली देने का वादा किया, तो वहीं पांच साल में सरकारी स्कूलों को शानदार बनाने की बात कही। उन्‍होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक का जिक्र किया, भ्रष्टाचार पर लगाम लाने की बात कही, तो रोजगार के अवसर सुलभ कराने के साथ बेरोजगारों को तीन हजार रुपये प्रति माह भत्ता देने का वादा भी किया।

इतना ही नहीं, उन्‍होंने तीर्थ दर्शन योजना का भी जिक्र किया, शहीद सम्मान निधि एक करोड़ दिए जाने की बात की, तो वहीं संविदा कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही। उन्होंने आदिवासियों के लिए पेसा कानून लागू करने का वादा किया। इसके अलावा, किसानों को फसल बर्बाद होने पर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की बात कही।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button