एफपीआई ने अगस्त में 10,921 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। करीब 1,37,603 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ तीन महीने की लगातार खरीददारी के बाद एफपीआई ने अगस्त में शेयर बेचना शुरू किया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

समेकित एनएसडीएल डेटा से पता चलता है कि 18 अगस्त तक एफपीआई निवेश 8,993 करोड़ रुपये है। लेकिन इस आंकड़े में प्राथमिक बाजार के माध्यम से थोक सौदे और निवेश शामिल हैं। विजयकुमार ने कहा, नकदी बाजार में एफपीआई ने 10,921 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और वे अगस्त महीने में अब तक 10 दिन शेयर बेचे और केवल तीन दिन ही खरीददारी की।

उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स में 103 से ऊपर की मजबूती और यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड का 4.25 प्रतिशत के आसपास रहना भारत जैसे उभरते बाजारों में एफपीआई प्रवाह नकारात्मक है।

एफपीआई पूंजीगत वस्तुओं और बिजली में लगातार खरीदार बने हुए हैं और हाल ही में, उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में बिकवाली शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि एफपीआई की बिकवाली का मुकाबला डीआईआई की खरीदारी से हो रहा है, लेकिन यह बाजार में गिरावट को रोकने के लिए काफी नहीं है।

मजबूत डॉलर और बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड को देखते हुए, एफपीआई द्वारा अल्पावधि में बिकवाली जारी रखने की संभावना है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button