दुनिया
इराक में शादी समारोह में दूषित खाना खाने से 50 बीमार
बगदाद, 28 सितंबर (आईएएनएस)। इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने बुधवार को प्रांतीय स्वास्थ्य प्रमुख ज़ियाद खलाफ के हवाले से कहा कि यह घटना किरकुक के पश्चिम में हविजा शहर में हुई, जो कि कॉग्नोमिनल प्रांत की राजधानी है।
आईएनए के अनुसार, खलाफ ने कहा कि मामले हल्के से लेकर मध्यम श्रेणी के थे और सभी रोगियों को अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह घटना इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह के एक ईसाई बहुल शहर में एक विवाह हॉल में घातक आग लगने के एक दिन बाद हुई। आग लगने की घटना में 114 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए।
–आईएएनएस
एसकेपी