इज़राइल ने वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों काेे दी सामूहिक सज़ा : फ़िलिस्तीनी प्रधानमंत्री
रामल्लाह, 22 अगस्त (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी प्रधान मंत्री मोहम्मद इश्ताए ने इजरायल पर वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों को सामूहिक दंड देने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सोमवार को वेस्ट बैंक के कई इलाकों में फिलिस्तीनियों और उनकी संपत्तियों पर इजरायलियों द्वारा किए गए हमलों के बाद यह टिप्पणी की।
इश्ताये ने एक बयान में कहा, “उत्तरी वेस्ट बैंक में हुवारा शहर और नब्लस के दक्षिण में स्थित गांव और कई अन्य इलाके पिछले दो दिनों के दौरान एक बार फिर से आतंकवादी कृत्यों का शिकार हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि ” वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी लोगों पर हमले से स्वतंत्रता के लिए उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प में वृद्धि होगी।”
इश्ताए ने हुवारा को मिटाने के लिए यहूदी चरमपंथियों की मांग की निंदा की।
सोमवार को हुवारा और नब्लस के दक्षिण में कई गांवों में दर्जनों फिलिस्तीनियों और इजरायली सैनिकों के बीच भीषण झड़पें हुईं। फ़िलिस्तीनी चिकित्सकों के अनुसार, सैनिकों द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के कारण दर्जनों लोगों का दम घुट गया।
झड़पें तब हुईं, जब इजरायली सैनिकों ने कई घरों और दुकानों पर धावा बोल दिया।
–आईएएनएस
सीबीटी