इंदौर में नकली सोने से लिया 8 लाख का कर्ज
इंदौर 22 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में ठगी का नए तरह का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने नकली सोने के जरिए आठ लाख का कर्ज हासिल कर लिया। यह खुलासा तब हुआ, जब सोने का परीक्षण कराया गया।
मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जारी है।
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है, यहां के साउथ इंडियन बैंक के अधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला वसीम नाम का एक व्यक्ति सोना गिरवी रखकर लोन ले गया। कई दिनों बाद उसने कर्ज की किश्त की राशि खाते में जमा नहीं की।
बैंक अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने ऑडिट किया तो सारा माजरा सामने आया।
बताया गया है कि वसीम ने जब कर्ज में ली गई रकम को नहीं चुकाया तो फैसला लिया गया कि सोने को बेचकर कर्ज में ली गई राशि के मामले को निपटाया जाए। जब सोने का परीक्षण कराया गया तो वह नकली निकला। बैंक अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपी ने नकली सोना रखकर 8 लाख रुपए की ठगी की है। बैंक अधिकारियों की शिकायत पर विजय नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश जारी है।
–आईएएनएस
एसएनपी