आईएनडीआईए और एनडीए में दो तिहाई दलों के 1 भी एमपी नहीं, ये सिर्फ संख्या गिनाने के लिए : प्रशांत किशोर

पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि आईएनडीआईए (इंडिया) और एनडीए के दोनों गठबंधन में 26 से 27 दल बैठते हैं। उसमें भी दो तिहाई दल ऐसे हैं, जिनके एक भी सांसद नहीं है। ये तो संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी है और कर्मकांड है।

बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार आज भी वहीं है, जहां 10 साल पहले था। नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश के पास 42 विधायक हैं और 16 एमपी हैं, जो पिछले गठबंधन में जीते थे।

उन्होंने कहा कि इस बार कितना जीतेंगे ये बिहार के लोगों को हमसे बेहतर मालूम है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है न दल है, न इमेज बची है, तो किस आधार पर आपको कोई कुछ बनाएगा? आप कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में जाइए, कौन नीतीश कुमार की चर्चा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन महागठबंधन बिहार में बना, उस दिन मैंने ये बात कही की ये बिहार का मामला है, इससे देश स्तर पर या राष्ट्रीय राजनीतिक में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद का एक भी एमपी नहीं है और लोग मान रहे हैं कि राजद बहुत मजबूत दल है ।

उन्होंने सवाल उठाया कि जिस दल के पास जीरो एमपी है, वह तय करेगा कि देश कौन चलाएगा।

–आईएएनएस

एमएनपी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button