देश

अमेरिका ने लगातार तीसरे साल भारतीयों को दिया सबसे ज्‍यादा छात्र वीजा

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को बताया कि लगातार तीसरे साल भारतीय छात्रों को सबसे अधिक अमेरिकी वीजा मिला है। इस बार 90 हजार से ज्‍यादा छात्रों को वीजा दिया गया है।

भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत में अमेरिकी मिशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस गर्मी में जून, जुलाई और अगस्त में रिकॉर्ड संख्या में 90 हजार से अधिक छात्र वीजा जारी किए हैं।”

दूतावास ने कहा, “इस गर्मी में दुनिया भर में लगभग चार में से एक छात्र वीजा यहीं भारत में जारी किया गया था। उन सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं जिन्होंने अपने उच्च शिक्षा लक्ष्यों को वास्तविकता बनाने के लिए अमेरिका को चुना है। यह एक समापन है। टीम वर्क और नवाचार के साथ हमने सुनिश्चित किया कि सभी योग्य आवेदक समय पर अपने कार्यक्रमों में पहुंचें।”

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल भारतीय छात्रों के लिए 82 हजार से अधिक अमेरिकी वीजा जारी किए गए थे।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button