YouTube Ai Feature: क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! नए फीचर की मदद से चुटकियों में एडिट होगी वीडियो
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ट्रेंड में YouTube की तरफ से भी एक और अपडेट सामने आया है। Google के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने एनुअल 'Made on YouTube' इवेंट में क्रिएटर्स के लिए कई नए AI-पावर्ड टूल की घोषणा की है।
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ट्रेंड में YouTube की तरफ से भी एक और अपडेट सामने आया है। Google के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने एनुअल ‘Made on YouTube‘ इवेंट में क्रिएटर्स के लिए कई नए AI-पावर्ड टूल की घोषणा की है।
कंपनी की तरफ से अपडेट आया है कि आने वाले अगले महीनों में YouTube पर एआई-जनरेटेड फोटो और वीडियो बैकग्राउंड, एआई वीडियो और म्यूजिक सर्च का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि. इस इवेंट में यूट्यूब के कई फीचर्स को पेश किया गया है। इन नए फीचर की मदद से क्रिएटर्स आसानी से वीडियो एडिट और शेयर कर सकते है।
YouTube Create
कंपनी ने इस एनुअल इवेंट में यूट्यूब क्रिएट की घोषणा की गई है। जो कि एक मोबाइल ऐप है जिसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म के क्रिएटर्स को वीडियो प्रोडक्शन को आसान बनाने में मदद करना है। ऐप में एडिटिंग और ट्रिमिंग, ऑटोमेटिक कैप्शनिंग, वॉयस ओवर फीचर और फिल्टर और रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक की लाइब्रेरी तक पहुंच जैसी एआई-सपोर्टेड फीचर्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
यह ऐप कई देशों अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, इंडोनेशिया, भारत, कोरिया और सिंगापुर सहित चुनिंदा बाजारों में एंड्रॉइड पर बीटा में एवलेवल है साथ ही हम आपको बता दे कि यूट्यूब क्रिएट फ्री ऐप है।
ड्रीम स्क्रीन
यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए एक नई जेनरेटिव एआई फीचर ड्रीम स्क्रीन को भी पेश किया है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को केवल एक प्रॉम्प्ट में एक थॉट टाइप करके अपने शॉर्ट्स में एआई-जनरेटेड वीडियो या इमेज बैकग्राउंड जोड़ने की अनुमति देगा। ड्रीम स्क्रीन के साथ, क्रिएटर्स अपने शॉर्ट्स के लिए नई सेटिंग बनाने में सक्षम होंगे।