उत्तरकाशीउत्तराखंडऋषिकेशचमोलीदुनियादेशदेहरादूनधर्म-संस्कृतिनैनीतालपर्यटनपुलिसपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़वायरल वीडियोहरिद्वार

योग नगरी ऋषिकेश अधनंगे विदेशियों का गंगा स्नान बना विवाद

अगर आप गंगा स्नान को जाते हैं तो मन में आस्था श्रद्धा और पवित्रता स्वयं आ जाती है। बेहद पवित्र स्थल माना जाने वाला ऋषिकेश जहाँ विदेशियों की भरमार रहती है वहीँ से ये वीडियो सामने आया है जहाँ गंगा किनारे धर्मिक अनुष्ठान को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से ऋषिकेश एक टूरिस्ट प्लेस के तौर पर देश ही नहीं, दुनिया में प्रसिद्ध हुआ है। सोशल मीडिया पर ऋषिकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ विदेशी कम कपड़ों में गंगा में नहाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, “पवित्र गंगा को गोवा बीच में बदलने के लिए धन्यवाद पुष्कर सिंह धामी। ऐसी चीजें अब ऋषिकेश में हो रही हैं और जल्द ही यह मिनी बैंकॉक बन जाएगा।” वीडियो में विदेशी पर्यटकों का एक समूह कम कपड़ों में गंगा में डुबकी लगाता दिखाई दे रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विदेशी महिलाएं बिकिनी पहनी हुई हैं और लड़के शॉर्ट्स में है। सभी गंगा किनारे मौज मस्ती और स्नान करते दिखाई दे रहे हैं। कम कपड़ों को लेकर ही सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति जताई है।

वीडियो शेयर कर लिखा गया कि ऋषिकेश अब धर्म, अध्यात्म और योग की नगरी नहीं रही। यह गोवा बन गया है। ऋषिकेश में ऐसी रेव पार्टियों/ जॉम्बी कल्चर को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है? क्या देवभूमि इसीलिए जानी जाती है? इससे पहले कि वे इस पवित्र शहर को बर्बाद करें, कुछ करने की जरूरत है। इस पोस्ट में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को टैग किया गया है। वीडियो में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये लोग भारत घूमने आते हैं, यहां के लोगों का रहन-सहन और कल्चर देखने आते हैं तो उन्हीं के जैसा रहे ना? अपनी परंपरा को यहां क्यों अपना रहे हैं? एक अन्य ने लिखा कि जब विदेशी पर्यटक आएंगे तो कुछ हद तक हमें समझौता करना होगा। एक ने लिखा कि धर्म की नगरी में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button