भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में कल दूसरा टेस्ट क्रिकेट(India vs England) खेला गया। जिसमें देश के युवा बल्लेबाज ने कमाल कर दिखाया। क्रिकेटर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने विशाखापट्टनम में चल रहे टेस्ट क्रिकेट में 179 रन बनाए। ऐसा करके उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने केवल 22 वर्ष की उम्र में यह कमाल करके दिखाया है।
इंग्लैंड टीम के सामने चट्टान बने यशस्वी
एक तरफ जहां बाकी भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाज ने एक के बाद एक करके आउट करने में कामयाब रहें। लेकिन वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल सभी बल्लेबाजों के बचाव के लिए चट्टान की तरह खड़े नजर आए। उन्होंने अकेले ही इंग्लैंड के हर एक गेंदबाज से लोहा लेते हुए दिखे। फिर वो मौका भी आ गया जब उनके बल्ले से दोहरा शतक निकला। 22 साल के जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय़ हैं। वह 209 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले युवाओं में सबसे ऊपर विनोद कांबली का नाम है। विनोद कांबली ने वर्ष 1993 में केवल 21 साल और 35 दिन की उम्र में यह कमाल इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अब यशस्वी जायसवाल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। वह भारत की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं।
सचिन-सहवाग की लिस्ट में हुए शामिल
भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 24 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाकर काम किया है। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा आदि खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है। अब जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले 25वें खिलाड़ी बन गए हैं।