ट्रेंडिंगदुनिया

World War 3: ये तीन महादेश करेंगे विश्व युद्ध शुरू, हो जाएं सावधान

तीसरे विश्व युद्ध की घंटी बज गई है। ईरान ने इजरायल पर हमला कर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है। ईरान के ईरानी हमदर्दो को साथ-साथ इसमें मध्य पूर्व के अलावा यूरोप और एशिया के कई देश भी शामिल हो सकते है।

World War 3: ईरान ने कुछ दिनों पहले इजरायल पर हमला कर तीसरे विश्र्व युद्ध (World War3) की खतरे की घंटी बजा दी है। इजरायल पर सोमवार तड़के ईरान के हमले ने विश्र्व युद्ध जैसे हालात बना दिए है। ईरान ने अचानक से इजरायल पर भीषण हमला कर दिया। जिसमें  ईरान ने इजरायल पर हजारों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दाग दी। 

Iran Attacked Israel

ईरान के साथ ही साथ यमन, सीरिया और इराक के ईरानी हमदर्दों ने भी इजरायल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है। चारों तरफ से एक साथ हमलों से इजरायल में बौखलाहट देखने को मिली। हालांकि इजरायली सेना ने इनमें से ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं अमेरिका ने ईरान समेत अन्य देशों के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की मदद की। 

Also Read: Vodafone Idea FPO: ध्यान दीजिए! वोडाफोन-आइडिया लेकर आ रहा जबरदस्त एफपीओ

ईरान के हमले ने सबके युद्ध के करीब धकेला

ईरान के इस हमले ने पूरे पश्चिम एशिया को क्षेत्रव्यापी युद्ध के पास धकेल दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि ‘ईरान ने कई ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिनमें से अधिकतर को इजरायल की सीमाओं के बाहर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि युद्धक विमानों ने इजरायली हवाई क्षेत्र के बाहर 10 से अधिक क्रूज मिसाइलों को तबाह कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइल इजरायल में गिरीं।’ बचावकर्ताओं ने बताया कि ‘एक हमले में दक्षिणी इजरायल के बदूइन अरब शहर में 10 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।’ हैगारी ने कहा कि ‘एक अन्य मिसाइल सैन्य अड्डे पर गिरी, जिससे वहां मामूली नुकसान हुआ है। हैगारी ने कहा, ‘‘ईरान ने बड़े पैमाने पर हमला किया है और तनाव बढ़ाया है।’

Iran Attacked Israel

Also Read: Mallika Sherawat को जब Emraan Hashmi ने कहा था “Bad Kisser”

इन बड़े देशों ने की हमले की निंदा

इजरायल पर ईरानी हमले के बाद बड़े-बड़े देश जैसे अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र , फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों ने ईरान के हमले की निंदा की है। वहीं भारत ने इजरायल और ईरान दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। युद्ध बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 देशों की बैठक भी बुलाई। वहीं ईरान ने यूएन को पत्र लिखकर कहा है कि अगर अब इजरायल ने हमला किया तो वह घातक प्रहार करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button