WORLD CUP 2023 : भारतीय टीम के यह शानदार बल्लेबाज हुए बाहर , जानिए वजह
11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में बल्लेबाज़ शुभमन गिल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वजह है उनका स्वास्थ्य। कुछ दिनों पूर्व मिली जानकारी अनुसार बल्लेबाज़ गिल में डेंगू की पुष्टि हुई थी जिस कारण वह अगले मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।
अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज़ शुभमन गिल(shubhman gill) के खराब स्वास्थ्य केव कारण उन्हें दिल्ली का दौरा न करने की सलाह दी गयी है।
BCCI ने बल्लेबाज़ शुभमन गिल को लेकर लिखा है कि “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्तूबर को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। यह ओपनिंग बल्लेबाज चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप(world cup 2023) में भारतीय टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाया था। वह अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर को दिल्ली में टीम इंडिया के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। शुभमन चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिनों वनडे में भारत के शानदार बल्लेबाज शुभमन कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं। खबरों के अनुसार उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया गया और उनमें डेंगू पुष्टि की बात सामने आई।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत के तीसरे मैच से भी बाहर रह सकते हैं। वही शुभमन गिल के टीम से बाहर रहते हुए BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कराने का निर्णय ले सकते हैं।