वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी हालाकिं भारतीय टीम की शुरुवात में ही दो रन पर तीन विकेट देख फैंस के दिल की दड़कने जरूर तेज़ हो गयी थी। लेकिन मन ऑफ़ द मैच रहे केएल राहुल ( नाबाद 97 ) और विराट कोहली (85 ) की साझेदारी निभाकर 165 रनों की पारी से भारत ने विश्वकप की शुरुवात का आगाज़ जीत से किया है।
कोहली का कैच छूटना, भारतीय टीम के लिए जीवनदान
विराट कोहली जब क्रीज़ पैर थे तो 12 वें रन पर हेज़लवुड की गेंद पैर मार्श ने उनका कैच टपका दिया था। जो की न केवल कोहली के लिए मौका बना बल्कि भारतीय फैंस के लिए जीवनदान साबित हुआ। जिसके बाद तो कोहली का बल्ला ऐसा चला कि 75 गेंदों में उन्होंने अपना 67 वां अधर्शतक भी पूरा कर लिया। इसी बीच राहुल ने भी 72 गेंदों में अपना 16 वां अधर्शतक जड़ा। हालांकि इसी बीच कोहली आउट हो गए थे।
गेंदबाज़ी में चला जडेजा का ‘जादू’
ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाज़ी कर रही तो स्पिनर जडेजा की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया टीम सिमट गयी। रविंद्र जडेजा ने 3 /28 की अहम भूमिका निभाई और सामने वाली टीम को 49.3 ओवर पर 199 रनों में ही ढेर कर दिया। जडेजा के साथ ही कुलदीप यादव (2/42 ) और रविचंद्रन अश्विन (1 /34 ) ने भी अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद स्मिथ और वॉर्नर ने 69 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला, लेकिन कुलदीप ने वॉर्नर को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। वॉर्नर ने 41 रन बनाए। स्मिथ और लाबुशेन ने 36 रन जोड़े, लेकिन जडेजा ने स्मिथ को 46 और लाबुशेन को 27 के स्कोर पर आउट किया। उन्होंने एलेक्स कैरी को खाता तक नहीं खोलने दिया और 119 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई। कुलदीप ने मैक्सवेल को 15 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। जल्द ही ग्रीन भी आठ रन के स्कोर पर अश्विन का शिकार बन गए। कमिंस 15 और जैंपा छह रन बनाकर आउट हुए। अंत में मिचेल स्टार्क ने 28 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 199 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। सिराज, हार्दिक और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
200 रन का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल सके। स्टार्क ने ईशान किशन और हेजलवुड ने रोहित, श्रेयस को अपना शिकार बनाया। इसके बाद कोहली ने राहुल के साथ मिलकर पारी संभाली।