वर्ल्ड चैंपियन एथलीट Neeraj Chopra पानी पुरी के शौकीन, चीट मील में ये डिश खाना पसंद
देश के जांबाज स्पोर्ट्स पर्सन में से एक नीरज चोपड़ा ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। एथलीट नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने नाम कर लिया है। साथ ही वह पेरिस ओलंपिक्स के लिए भी क्वालीफाई हो गए है। आज इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे जांबाज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के डाइट प्लान से जुड़ी खास बातें।
Neeraj Chopra Diet: हर साल एथलीट नीरज चोपड़ा(neeraj chopra) देश-विदेश में अपनी प्रतिभा के कारण चर्चा में रहते है। देश भर में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी नीरज चोपड़ा के नाम से परिचित है। आजकल एक बार फिर एथलीट नीरज का नाम सभी की जुबान पर है। एथलेटिक जगत के सितारे नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप(world athelete championship) में भी स्वर्णिम जीत हासिल की है।
लुक्स और फिटनेस का जलवा
आज के समय में स्पोर्ट्स पर्सन फिटनेस के मामले में फिल्मी सितारों को भी मात दे रहे हैं। अपने लुक्स और फिटनेस के चलते नीरज चोपड़ा लड़कियों के बीच बहुत मशहूर हो चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी मशहूर टीवी एक्टर से कम नहीं हैं। आम जनता फिटनेस को लेकर ऐसे खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के डाइट प्लान पर खास ध्यान देते हैं। अगर आप भी उनकी इस फिटनेस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा का डाइट(neeraj chopra diet) प्लान।
नाश्ते में नीरज को पसंद यह डिश
नीरज चोपड़ा ने अन्य किसी मीडिया हाउस को अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डाइट के बारे में चर्चा की थी। नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वह हफ्ते में किसी भी समय ब्रेड और आमलेट खाते हैं। वह केवल खाने के शौकीन नहीं है बल्कि उन्हें बहुत से व्यंजन भी बनाने आते हैं। इनमें से वह नमकीन चावल सबसे अच्छा बनाते हैं।
Also Read: Dengue में बुखार आने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां
चीट मील में मीठा खाते है नीरज
नीरज आमतौर पर सलाद या फल जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट और अंडे जैसी चीजें भी खाना पसंद है। नीरज चोपड़ा को चीट मील में मीठा खाना बहुत पसंद है। उन्हें घर की ताजी रोटी और घी से बना चूरमा काफी पसंद है।
स्ट्रीट फूड में चटोरे है नीरज
ऐसा बहतु कम सुनने को मिलता है कि किसी खिलाड़ी को चटपटा और खट्टा खाना पसंद है। लेकिन हमारे फिटनेस फ्रिक नीरज चोपड़ा को स्ट्रीट फूड में पानी पुरी खाना बहुत पसंद हैं। उनका ऐसा मानना है कि इस खाने से कोई नुकसान नहीं है और एक एथलीट के लिए कभी-कभार कुछ गोलगप्पे खाना ठीक होता है।